भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं को "लाभार्थी संपर्क अभियान" के माध्यम से घर-घर देगी दस्तक
साहिबगंज : भारतीय जनता पार्टी द्वारा बरहरवा के आरबी पैलेस में "लाभार्थी संपर्क अभियान" कार्यशाला आयोजित की गई। इस अभियान कार्यशाला में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह राजमहल लोकसभा के प्रभारी राकेश प्रसाद, लाभार्थी संपर्क अभियान के प्रदेश संयोजक लुइस मरांडी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में साहिबगंज जिला अध्यक्ष उज्जवल मंडल ने कार्यशाला में शामिल जिला के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, कार्यशाला में चयनित कार्यक्रम संयोजक, मंडल प्रभारी,
विधानसभा प्रभारी, सभी मोर्चा के अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में इस अभियान में शामिल कार्यकर्ताओं से लाभार्थी संपर्क अभियान को सफल बनाने को लेकर विस्तार पूर्वक अपनी बातों को रखा।
वहीं लोकसभा के संयोजक एवम राजमहल विधानसभा के विधायक अनंत कुमार ओझा ने कहा कि इस अभियान को भी कार्यकर्ता पूरे सक्रियता निभाते हुए घर-घर जनसंपर्क कर "लाभार्थी संपर्क अभियान" को सफल बनाने का कार्य करें।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राकेश प्रसाद ने कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा को उपस्थित कार्यकर्ताओं के बीच रखने का कार्य किया, जिसमें उन्होंने कहा कि लाभार्थी संपर्क अभियान का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी से कार्यकर्ताओं द्वारा व्यक्तिगत संपर्क करना है।
संयोजक लुईस मरांडी ने कहा कि लाखों कार्यकर्ताओं के द्वारा मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं और नीतियों के 2 लाख से अधिक लाभार्थियों से संपर्क किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर लाभार्थियों से संपर्क करना,
पत्रक देना एवं स्टीकर लगाना लाभार्थियों के मोबाइल से मिस्ड कॉल नंबर पर मिस्ड कॉल करना, लाभार्थियों के साथ फोटो एवं उनके अनुभव को वीडियो बनाकर सरल ऐप में अपलोड करना प्रत्येक कार्यकर्ता प्रदेश द्वारा निर्धारित तिथियां के अनुसार तीन दिनों में ही पूर्ण करने को कहा।
लाभार्थी संपर्क अभियान कार्यशाला में सहित सभी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, मंडल संयोजक, कार्यक्रम संयोजक, सहसंयोजक, वरिष्ठ नेता गणेश तिवारी, अमित सिंह, पांचू सिंह, अमृत पांडे सहित सभी मंच मोर्चा के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी, बड़ी संख्या में कार्यकर्ता "लाभार्थी संपर्क अभियान" के जिला कार्यशाला में शामिल हुए।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की योजनाओं को "लाभार्थी संपर्क अभियान" के माध्यम से घर-घर देगी दस्तक"
Post a Comment