मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन


 लोगों ने पाग,दुपट्टा,और स्मृति चिन्ह देकर किया विदा

मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन

साहिबगंज : मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन करते हुए स्थानीय रीति–रिवाज के अनुसार पाग, दुपट्टा, स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।

इस अवसर पर निवर्तमान थाना प्रभारी ने कहा की अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन कुछ पदाधिकारी अपनी पहचान अपनी छाप अपने कर्मों से छोड़ जाते हैं। अनुपम प्रकाश ने कहा कि साहिबगंज की कला, संस्कृति उन्हें हमेशा याद रहेगी एवम साहिबगंज के लोगों के उज्ज्वल भविष्य की कामना वह करते हैं।

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि निवर्तमान थाना प्रभारी का कार्यकाल आम जनों के लिए बहुत अच्छा रहा। आपसी सामंजस्य के कारण व्यवस्थित तरीके से कार्य हो रहा था। आगे वे जहां भी रहेंगे, वहां इसी तरह अच्छे ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

समाजसेवी सह वर्णवाल कोचिंग संस्थान के निदेशक अनुराग राहुल ने कहा कि थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश एक नेक दिल और सच्चे इंसान हैं। उन्होंने कभी भी गरीब और असहाय लोगों को कभी परेशान नहीं किया और न ही कभी किसी को थाना प्रभारी बनने का रौब दिखाया, ना कभी अपने मुखारविंद से किसी को अपशब्द कहा। उन्होंने हमेशा पब्लिक और थाना के साथ बेहतर संबंध बनाने का भरसक प्रयास किया।    

समस्त थाना क्षेत्र के लोगों सहित अनुराग राहुल ने थाना प्रभारी के बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे है जहां भी रहें, उनका व्यवहार सदैव एक सच्चे, सरल और ईमानदार पुलिस अफसर की बना रहे।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "मुफस्सिल थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का किया गया आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel