“लाभार्थी संपर्क अभियान" का हुआ आगाज, साथ ही “मन की बात“ कार्यक्रम के तहत सुनी पीएम की बात


साहिबगंज : सदर प्रखण्ड स्थित महादेवगंज में साहिबगंज ग्रामीण क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा "लाभार्थी संपर्क कार्यशाला“ का आयोजन किया गया, जहां इस अभियान के साहिबगंज ग्रामीण क्षेत्र प्रभारी गौतम यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक बार फिर से केंद्र में नरेंद्र मोदी की ही सरकार बनाना है।

“लाभार्थी संपर्क अभियान" का हुआ आगाज, साथ ही “मन की बात“ कार्यक्रम के तहत सुनी पीएम की बात

इसी लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ता लाभार्थियों के द्वार तक पहुंच कर उनसे संपर्क करें और पीएम के जन कल्याण योजनाओं के संदेश को पहुंचाने का काम करें। मौके पर "लाभार्थी संपर्क अभियान" के संयोजक मनोज यादव ने कार्यकर्ताओं को इस जनसंपर्क अभियान को मजबूती के साथ सफल बनाने की अपील की। 

मौके पर "लाभार्थी संपर्क अभियान“ के सहसंयोजक राम प्रताप चौधरी, साहिबगंज ग्रामीण क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष संजय कुमार मंडल, महामंत्री ओम प्रकाश पांडे, अमरनाथ जायसवाल, शक्ति केंद्र संयोजक अनुराग राहुल, बीरबल, शिवदयाल, चन्दन, संपूर्ण शक्ति केंद्रों के संयोजक, सह संयोजक समेत भाजपा के कार्यकर्ता इस बैठक में उपस्थित रहे।   

साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी की जीत पक्की करने हेतु नारे लगाए गए। इस बीच बैठक में पीएम के “मन की बात“ कार्यक्रम के 110वें एपिसोड को महादेवगंज बुथ संख्या 35 और 41 पर लाइव सुना।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to " “लाभार्थी संपर्क अभियान" का हुआ आगाज, साथ ही “मन की बात“ कार्यक्रम के तहत सुनी पीएम की बात"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel