CLOSE ADS
CLOSE ADS

जिला प्रशासन व नागरिक एकादश मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन


उपायुक्त ने ताबड़तोड़ 66 व वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बनाये 26 रन

जिला प्रशासन व नागरिक एकादश मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन,प्रशासन ने 42 रनों से दर्ज की जीत

साहिबगंज : लोकसभा आम निर्वाचन-2024 में क्रिकेट के चौके-छक्के की तरह मतदाता वोट करें। उक्त बातें जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह -उपायुक्त हेमंत सती ने मंगलवार को देर रात सिध्दो-कान्हू स्टेडियम में जिला प्रशासन व नागरिक एकादश के बीच आगामी लोकसभा आम निर्वाचन - 2024 के तहत स्वीप कोषांग के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच के समापन पर कहीं।

उपायुक्त ने अपने संबोधन मे कहा कि जिले का प्रत्येक नागरिक अपने मताधिकार का प्रयोग ज़रूर करें। 01 जून, 2024 को सभी अपने बूथों पर वोट डालकर एक सजग व ज़िम्मेदार नागरिक होने का प्रमाण दें। इसके पूर्व जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया।

7 ओवर के इस मैच में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह - उपायुक्त  ने 20 गेंद में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 66 रनों की पारी खेली। वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने भी 12 गेंद पर 26 रन बनाए। जिला प्रशासन एकादश ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागरिक एकादश 7 ओवर में 3 विकेट पर 73 रन ही बना सकी। आनंद ओझा ने 36, राजमहल मॉडल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रणजीत सिंह ने 12 रन बनाए। इस प्रकार जिला प्रशासन एकादश ने 42 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच उपायुक्त हेमंत सती को घोषित किया गया। 

मैच में अंपायरिंग राकेश रोशन व प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डु, स्कोरिंग कुमार सुमन सौरभ ने किया। 

मौके उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राजेश कुमार चौधरी के साथ जिला के वरीय प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी, जिला क्रिकेट संघ सचिव अंकुर सिन्हा, 

संयुक्त सचिव मो. अशफाक आलम, अमित तिवारी, सुरेश निर्मल, सतीश सिन्हा, निर्भय ओझा, सुधीर राणा, अमित सिंह, नवीन कुमार, देव आर्यन, सुनील पासवान, प्रशांत कुमार, यूआईडी कॉर्डिनेटर संदीप कुमार सहित बड़ी संख्या में दर्शक व खेल प्रेमी मौजूद थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जिला प्रशासन व नागरिक एकादश मतदाता जागरूकता क्रिकेट मैच का आयोजन"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel