ईद की खरीदारी को लेकर बाजार की बढ़ी रौनक, लोगों में देखा गया उत्साह
साहिबगंज : ईद को लेकर साहिबगंज मुख्यालय सहित पूरे जिले में ईद मनाने की तैयारी बुधवार को जोरों पर रही, जिससे बाजार की रौनक काफी बढ गई। तीस दिनों तक रमजान के पाक महीने में रोजा रखने के बाद गुरुवार को ईद पर्व को लेकर बाजार में चहल–पहल तेज हो गई।
सड़क किनारे सेवइयां, खजूर व फल, मिठाइयां आदि की दुकानें करीने से सजाई गई थी। वहीं दूसरी तरफ कपड़ा व रेडीमेड गारमेण्ट, जूता–चप्पल और श्रृंगार की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। माहे रमजान में बाजार की रौनक कई गुणा बढ़ जाती है। कहीं मुलायम तो कहीं हार्ड टोपी, रुमाल व इत्र की बिक्री जोरों पर थी। शहर के बड़ी मस्जिद, मेन रोड चौक, एलसी रोड, मदनशाही बाजार सहित अधिकांश चौक–चौराहों पर मिठाई, सेवई सहित अन्य खान–पान की दुकानें सजी। रेडिमेड व कपड़ा की दूकानों पर नए डिजाइनर और कशीदाकारी वाले तरह–तरह के कुर्ता और पायजामा की अधिक मांग दिखी। ईद मनाने के लिए लोगों में उत्साह चरम पर था तथा खरीददारी जम कर की जा रही थी। ईद की खरीदारी करने आए मोहम्मद मुस्तफा, अकबर व मोहम्मद नईम आदि ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ अच्छे डिजाइन के कपड़े, सेवइयां, इत्र व अन्य सामान खरीदने आए हैं। रंग–बिरंगी सेवइयां पटना, कोलकाता और लखनऊ से मंगाई गई थी। लोगों ने बताया कि ईद के एक–दो दिन पहले बाजार में अचानक भीड़ बढ़ जाती है, जिससे खरीददारी में काफी परेशानी होती है। वहीं, कई महिलाओं ने कहा कि बच्चों व अपने लिए कपड़ा खरीदना पहली प्राथमिकता है। इसके कारण कपड़ा पहले खरीद रही हैं।
रमजान का महीना लगातार एक महीना चलने के बाद गुरुवार को सिद्धो–कान्हु स्टेडियम के नजदीक स्थित ईदगाह के मैदान में सुबह आठ बजे हजारों की संख्या ईद की नमाज़ अदा करेंगे। इसके अलावा जिले के बोरियो, बरहेट, पतना, तालझारी, राजमहल, बरहरवा में भी ईद की तैयारी जोरों पर थी।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "ईद की खरीदारी को लेकर बाजार की बढ़ी रौनक, लोगों में देखा गया उत्साह"
Post a Comment