ईद देता है शांति और भाईचारे का पैगाम : मोहम्मद राजू अंसारी


साहिबगंज : जिले में मुसलमान समुदाय का प्रमुख पर्व ईद शांति पूर्ण तरीके से उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और मीठी सेवइयां खिलाई।

ईद देता है शांति और भाईचारे का पैगाम : मोहम्मद राजू अंसारी

इसके पहले लोगों ने सुबह·सबेरे नहा-धोकर साफ व नए कपड़े पहने, फिर नजदीक के ईदगाहों में जाकर नमाज पढ़ी और खुतवा सुना। इसके बाद एक–दूसरे को मुबारकबाद देते हुए अपने घरों को लौटे। फिर शुरू हुआ अच्छे-अच्छे पकवानों का खाने–खिलाने का दौर, जो देर रात तक चलता रहा।

इस मौके पर अल्हान रेक्टर्स के ऑनर मोहम्मद राजू के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें उपस्थित कंपनी के सभी सदस्य सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। मौके पर मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि ईद शांति और भाईचारे का पैगाम देता है। एक महीने का रमज़ान आत्मशुद्धि और पैगम्बर की इबादत का समय होता है। इसके बाद ईद आता है। रमजान का महीना मुबारक महीना माना जाता है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

Related News

0 Response to "ईद देता है शांति और भाईचारे का पैगाम : मोहम्मद राजू अंसारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel