CLOSE ADS
CLOSE ADS

और.. गंगा में समा गया “सागर"… अर्घ्य अर्पित करने के बाद स्नान के क्रम में हुई मौत


साहिबगंज : सोमवार को जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर निवासी 18 वर्षीय सागर कुमार, पिता राजू की गंगा में डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को भी राजू की खोजबीन जारी थी।

और.. गंगा में समा गया “सागर"… अर्घ्य अर्पित करने के बाद स्नान के क्रम में हुई मौत

प्राप्त सूचना के अनुसार सागर सोमवार की सुबह चैती छठ पूजा के अवसर पर चानन स्थित गंगा घाट पर अपने मित्रों के साथ गया था, जहाँ सूर्योदय का अर्घ्य देने के उपराँत वह अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए गंगा में उतरा व नहाते वक्त गहरे पानी में चला गया और डूब गया।  

जब उसके दोस्तों को आभास हुआ कि सागर डूब गया है, तो चारों तरफ अफरा–तफरी का माहौल बन गया। इधर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मुफस्सिल व जिरवाबाड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुँच स्थानीय गोताखोरों की मदद से डूबे युवक को तलाशने में जुट गई।

वहीं, मामले की खबर जब अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार को मिली, तो उन्होंने तुरंत एक बोट की व्यवस्था कराई, ताकि डूबे युवक को ढूढ़ने में सहायता मिल सके। एसडीओ ने कहा कि एक प्रशासनिक बैठक कर इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कोई हल निकाला जाएगा।

यह भी जानकारी मिली है की सागर के गरीब पिता ट्रेन में किताब–कॉपी, घड़ी इत्यादि बेचकर अपने और अपने परिवार का भरण–पोषण करते हैं। मृतक युवक विद्यार्थी था। मौत की खबर से सागर के परिजनों समेत आस–पड़ोस में शोक का माहौल है। समाचार लिखे जाने तक गंगा में डूबा "सागर" नहीं मिल पाया है। हालांकि, तलाश जारी है।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "और.. गंगा में समा गया “सागर"… अर्घ्य अर्पित करने के बाद स्नान के क्रम में हुई मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel