CLOSE ADS
CLOSE ADS

माता दुर्गा की भक्ति से होती है मनचाहे फल की प्राप्ति


साहिबगंज : हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व माना जाता है। नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और 17 अप्रैल को नवरात्रि का समापन होना है। 9 दिनों तक माता दुर्गा के नौ रूपों की पूजा पूरे विधि–विधान के साथ की जा रही है।       

माता दुर्गा की भक्ति से होती है मनचाहे फल की प्राप्ति

नवरात्रि में व्रत या उपवास का भी खास महत्व होता है। नवरात्रि की पूजा व्रत रखकर ही की जाती है। इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्त को मनचाहे फल की प्राप्ति होती है। नवरात्रि में 9 दिनों तक लोग कई प्रकार के व्रत रखते हैं। कोई निर्जला व्रत रखते हैं, तो कोई फलाहार व्रत रखते हैं।

भक्त फलाहार और दूध का सेवन कर व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा आराधना करते हैं। नवरात्रि में निराहार व्रत रखना आवश्यक नहीं होता है। हां जो पहली बार नवरात्र में व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा–आराधना कर रहे हैं, वह अष्टमी तिथि के दिन रख सकते हैं। सभी दिनों में अष्टमी तिथि सबसे शुभ मानी जाती है।

इसलिए इस दिन निराहार व्रत रखकर माता दुर्गा की पूजा–आराधना कर सकते हैं। इससे माता दुर्गा कृपा से वक्त का कल्याण जरूर होगा। इसके अलावा अपने मन से क्रोध निकाल कर व्रत धारण करें। व्रत के दौरान झूठ नहीं बोलें। इससे व्रत का विपरीत असर हो सकता है। व्रत के दौरान भूलकर भी किसी व्यक्ति का अनादर नहीं करें। व्रत के दौरान सभी के प्रति अच्छी भावना रखें।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "माता दुर्गा की भक्ति से होती है मनचाहे फल की प्राप्ति"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel