CLOSE ADS
CLOSE ADS

मैट्रिक की परीक्षा में जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को डीसी ने किया पुरस्कृत, झारखंड के 24 जिलों में साहिबगंज 23वें स्थान पर


साहिबगंज : बुधवार को सिद्धो-कान्हु सभागार में उपायुक्त हेमंत सती द्वारा झारखण्ड अधिविध परिषद, रांची द्वारा मैट्रिक परीक्षाफल- 2024 की समीक्षा तथा जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

मैट्रिक की परीक्षा में  जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को डीसी ने किया पुरस्कृत, झारखंड के 24 जिलों में साहिबगंज 23वें स्थान पर

मैट्रिक के परीक्षाफल की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बताया कि झारखंड राज्य के 24 जिलों में साहिबगंज जिला को 23वां स्थान प्राप्त हुआ है, जो की बहुत खेद का विषय है। बैठक में सभी प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि कुछ कारणों की वजह से जिला में छात्र-छात्राओं के परीक्षाफल को प्रभावित किया है।

उपायुक्त ने उन कारणो की समीक्षा कर  शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानाध्यापकों को इन समस्याओं के जल्द  निराकरण करने का आश्वासन दिया, ताकि भविष्य में छात्रों का परीक्षाफल बेहतर हो और जिला का नाम रोशन हो।

बाद में उपायुक्त द्वारा जिला में शैक्षणिक सत्र 2023 -24 मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में साहिबगंज जिला में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

पुरस्कार पाने वालों में एस. एस. डी. हाई स्कूल बरहेट के विष्णु कुमार पंडित, राजस्थान इंटर हाई स्कूल साहिबगंज के आलोक कुमार, सिद्धो–कान्हू आदिवासी हाई स्कूल पतना की नैना कुमारी, प्लस टू जेके हाई स्कूल राजमहल के सुमित चौधरी थे ।

साथ ही शैक्षणिक सत्र 2023- 24 मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में जिला के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बोरियो की निशा कुमारी 433 अंक लाकर प्रथम स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय साहिबगंज की तनुजा प्रवीण 416 अंक लाकर द्वितीय स्थान, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की ममता भारती ने 415 अंक लाकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज, राजमहल अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी समेत स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षक गण मौजूद रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "मैट्रिक की परीक्षा में जिला में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र - छात्राओं को डीसी ने किया पुरस्कृत, झारखंड के 24 जिलों में साहिबगंज 23वें स्थान पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel