CLOSE ADS
CLOSE ADS

रामनवमी विसर्जन को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च


साहिबगंज : रामनवमीं विसर्जन शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए उपायुक्त  हेमंत सती एवं पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मार्च में प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी समेत पुलिस बल के जवानों ने नगर थाना चौक से लेकर एलसी रोड, रसूलपुर दहला एवं स्टेशन चौक से होते हुए बिजली घाट की ओर फ्लैग मार्च किया।

रामनवमी विसर्जन को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च

इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थान का जायजा लिया गया। रामनवमी के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए जिले के विभिन्न स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल के जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने कहा कि रामनवमी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो, इसके लिए जिला पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है। असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी क़ानूनी कारवाई की जाएगी।

जिले के पुलिस बल द्वारा रामनवमी पर्व के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखने हेतु सभी  स्थानो पर सीसीटीवी कैमरा एवं ड्रोन के माध्यम से पैनी नजर  रखी जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान  अनुमंडल पदाधिकारी अंगार नाथ स्वर्णकार, सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, एसएसबी के जवान, नगर थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के जवान शामिल थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "रामनवमी विसर्जन को लेकर निकाली गई फ्लैग मार्च"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel