उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी, मतदान करते समय मतदाता फोटो और वीडियो...


संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथ पर सीआरपीएफ की रहेगी कड़ी सुरक्षा

उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी, मतदान करते समय मतदाता फोटो और वीडियो ना लें, मतदान के दिन सभी प्राइवेट हॉस्पिटल में होगा मुफ्त इलाज

साहिबगंज : लोकसभा आम चुनाव- 2024 के परिपेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त हेमंत सती ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी बुधवार को देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस  के माध्यम से दी। उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया कि 01- राजमहल (अ.ज.जा.) संसदीय क्षेत्र हेतु 1 जून, 2024 को मतदान की तिथि है।

उपायुक्त द्वारा बताया गया कि ऐसे 12 प्रपत्र हैं, जो मतदाता अपने मतदान बूथ पर ले जाकर मतदान कर सकते हैं। जिनमें वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेजों, आधार कार्ड, पेन कार्ड, दिव्यांग यूनिक आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मनरेगा जॉब कार्ड, 

पेंशन दस्तावेज (फोटो सहित), पासपोर्ट, पासबुक (फोटो सहित बैंक/डाकघर द्वारा जारी), फोटोयुक्त सर्विस पहचान पत्र (केन्द्र/राज्य सरकार/सार्वजनिक उपक्रम/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी), सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी आधिकारिक पहचान पत्र, एनपीआर के अंतर्गत आरजीआई द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, 

स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड (श्रम मंत्रालय की योजना के अंतर्गत जारी) में से कोई भी एक दस्तावेज दिखाकर मतदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि जिला के प्रशासनिक क्षेत्र अधिकार में आने वाले कुल - 974 बूथ हैं एवं जिला के बोरिया, बरहेट, राजमहल विधानसभा क्षेत्र में कुल 1006 बूथ बनाए गए हैं एवं लोकसभा क्षेत्र में आने वाले कुल बूथों की संख्या 2020 है, जो 1531 भवनों में स्थित हैं। जिला प्रशासन द्वारा 974 बूथ में सभी मूल- भूत सुविधा उपलब्ध करा दी गई है।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील बूथ की संख्या 687 हैं। इनमें से 14 बूथ ऐसे हैं, जो अति संवेदनशील की श्रेणी में आते हैं। सभी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों पर सीआरपीएफ की तैनाती की जाएगी। वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया गया कि तीनों विधानसभा में 90 माइक्रो आब्जर्वर, 143 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। कुल 4464 मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

मतदान के दिन सभी बूथ पर मेडिकल टीम एएनएम, सहिया मौजूद रहेंगी एवं हर एक सेक्टर पर सीएचओ रहेंगे एवं हरेक दो सेक्टर पर एक डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। एंबुलेंस को बूथ से टैग किया गया है एवं मतदान के दिन सभी प्राइवेट हॉस्पिटल को निःशुल्क में इलाज करने के लिए निर्देशित किया गया है।

मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, अपर समाहर्ता  राज महेश्वरम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जयवर्धन कुमार एवं प्रेस मीडिया के  प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी चुनाव प्रक्रिया की जानकारी, मतदान करते समय मतदाता फोटो और वीडियो..."

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel