पोस्टल बैलेट से 195 मत पड़े
साहिबगंज : लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु जिला में गुरुवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हुआ। जिनमें 195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिला नियंत्रण कक्ष प्रवेश द्वार में कुल -08 मतदाताओं ने मतदान का प्रयोग किया एवं जिला नियंत्रण कक्ष के नीचे तल्ला में अवस्थित कमरा में कुल-05, विकास भवन के प्रथम तल के सभागार कक्ष में कुल -02, मनोरंजन भवन कमांडेंट ऑफिस जैप–9 में कुल-11,
पुलिस क्लब, पुलिस केंद्र साहिबगंज में कुल- 31, पंचायती राज भवन जिला पंचायत शाखा साहिबगंज में कुल- 05, आत्मा सभागार जिला कृषि कार्यालय साहिबगंज में कुल -03, संध्या कॉलेज के कमरा संख्या 05 में कुल -00, संध्या कॉलेज कमरा संख्या 06 में कुल - 00,
जवाहर नवोदय विद्यालय अभिभावक प्रतीक्षालय में कुल -09, जवाहर नवोदय विद्यालय के कमरा संख्या 10 में कुल-03, विज्ञान भवन में-1, साहिबगंज महाविद्यालय में कुल -00, कला भवन कक्षा संख्या ए-7 ग्राउंड फ्लोर पूर्वी गेट के सामने में कुल- 07,
विज्ञान भवन कमरा संख्या एसजी -2 ग्राउंड फ्लोर में कुल-00, मानस मंच परिसर के मैदान के ऊपरी भाग में अवस्थित साहिबगंज कॉलेज में कुल-05, प्रार्थना सभा मंच के पश्चिमी भाग जवाहर नवोदय विद्यालय में कुल- 05, पुलिस लाइन पश्चिमी भाग डिस्पैच सेंटर 01में कुल- 01, पुलिस लाइन पश्चिमी भाग डिस्पैच सेंटर 02 में कुल- 01 मतदाताओ ने अपने मतों का प्रयोग किया।
वहीं, 03 गोड्डा लोकसभा संंसदीय क्षेत्र हेतु कुल-51, एवं 02 दुमका लोक सभा क्षेत्र हेतु कुल 19, 10 – सिंहभूम संसदीय क्षेत्र हेतु कुल -01, 11 खुटी संसदीय क्षेत्र हेतु 01, 12 लोहरदगा संसदीय क्षेत्र हेतु 01 ,13 पलामू लोकसभा संसदीय क्षेत्र हेतु कुल -03, 04।
चतरा संसदीय क्षेत्र हेतु 04, 08 रांची संसदीय क्षेत्र हेतु 02 , 09 जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र हेतु 03, 05 कोडरमा लोकसभा संसदीयक्षेत्र हेतु कुल 04, 14 हजारीबाग सांसद क्षेत्र हेतु कुल -04, 07 धनबाद संसदीय क्षेत्र हेतु -05 एवं गिरिडीह संसाधन क्षेत्र हेतु कुल - 01 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to " पोस्टल बैलेट से 195 मत पड़े"
Post a Comment