व्यवहार न्यायालय साहिबगंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
साहिबगंज : प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अखिल कुमार के नेतृत्व में शुक्रवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में 10वें अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया।
जहां, उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारीगण और कर्मचारियों ने योगाभ्यास कर योग के माध्यम से तन और मन को स्वस्थ्य रखने का सन्देश दिया।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, कुटुंब न्यायलय, संजय कुमार उपाध्याय, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम धीरज कुमार, जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश तृतीया शेखर कुमार , मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार,
सिविल जज सह न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी राजेश श्रीवास्तव, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी तुषार आनंद, न्यायिक दंडाधिकारी, प्रथम श्रेणी सुमित कुमार वर्मा, रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार सहित न्यायालय कर्मी उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "व्यवहार न्यायालय साहिबगंज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया"
Post a Comment