मतगणना की घड़ी नजदीक आते ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें


गली–मोहल्ले में हर घंटे बन और गिर रही 'नई सरकार'

मतगणना की घड़ी नजदीक आते ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें

साहिबगंज : राजमहल लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर मतगणना का वक्त जैसे–जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे–वैसे प्रत्याशियों के साथ–साथ कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के बीच भी जीत- हार को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है। 

और चर्चा ये है की राजमहल संसदीय क्षेत्र का नया सांसद कौन होगा? जिसके सहयोग से केंद्र में नई सरकार का गठन होगा। इसी बात को लेकर हर गली–मोहल्ले और चौक–चौराहों में चर्चा आम है। लोगबाग अपने-अपने हिसाब से जोड़–घटाव और गुणा–भाग कर रहे हैं।

दिलचस्प ये है कि यहां परिणाम को लेकर हर घंटे सरकार बन भी रही है और हर घंटे सरकार गिर भी रही है। बता दें कि पूरे भारत के साथ–साथ ही राजमहल संसदीय क्षेत्र का चुनाव परिणाम भी चार जून को ही आएगा। मगर चुनाव परिणाम से पहले ही शहर से लेकर देहात तक चुनावी परिणाम की चर्चाएं जोरों पर है।

ज्ञात रहे कि राजमहल संसदीय क्षेत्र के लिए एक जून को सातवें और अंतिम चरण में मतदान संपन्न हुआ था। इसी के साथ ही सियासी दलों के नेताओं और जागरूक मतदाताओं और नागरिकों बीच जीत-हार के दावे भी तेज हो गए। राजमहल लोकसभा सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा 

के निवर्तमान सांसद सह इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विजय हांसदा पर ही विश्वास जताया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी और एनडीए गठबंधन ने बोरियो विधानसभा के पूर्व विधायक ताला मरांडी को मैदान में उतारा है। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा के बागी उम्मीदवार लोबिन हेंब्रम के समर्थकों को भी दृढ़ भरोसा है कि वे ही कामयाब होंगे।

जबकि लोबिन हेंब्रम को पार्टी गतिविधियों के खिलाफ लिप्त पाए जाने पर पार्टी ने उन्हें छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। इधर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने दावा किया है की हर हाल में भाजपा प्रत्याशी ताला मरांडी की जीत सुनिश्चित है।

जबकि यादवों के गढ़ से ताल्लुक रखने वाले मुन्ना यादव और संजय यादव ने कहा कि माय समीकरण यहां एकजुट है, सौ फीसदी गारंटी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद विजय हांसदा ही बाजी मारेंगे। बता दें कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार में कांग्रेस और राजद पार्टी एक घटक दल के रूप में शामिल हैं।

इन सबके बीच एक और तीसरा घड़ा बागी विधायक लोबिन हेंब्रम के पक्ष में भी खड़ा है, जिनका दावा है कि विजय श्री लोबिन हेंब्रम के गले में ही हार पहनाएगी। अब विजय रथ पर कौन सवार होगा?, इसका फैसला तो अब से कुछ घंटे बाद हो ही जाएगा, लेकिन सभी प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच खुशी का माहौल है।

By: संजय कुमार धीरज

0 Response to "मतगणना की घड़ी नजदीक आते ही प्रत्याशियों की बढ़ी धड़कनें"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel