शहर से लेकर गांव तक मतदान के लिए वोटर रहे उत्साहित, पहले किया मतदान फिर खेतों में किया काम


साहिबगंज : शहर से लेकर गांव तक युवा वोटरों में काफी उत्साह दिख रहा है। अहले सुबह से ही मतदान के प्रति ये गंभीर दिख रहे हैं। हर बूथों पर युवाओं के चेहरे पर मतदान करने की खुशी साफ झलक रही थी। हर युवाओं के वेाट का मुद्दा कमोबेश एक सा था। 

शहर से लेकर गांव तक मतदान के लिए वोटर रहे उत्साहित, पहले किया मतदान फिर खेतों में किया काम

सभी युवा अपने यहां की जर्जर सड़क, जलजमाव, किसान व गांव की गरीबी की बात की। इसमें प्रमुख मुद्दा इनकी बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई थी। हर युवा महंगाई की रोक और रोजगार के बेहतर अवसर को अपना मसला बताते हुए स्थानीय समस्याअेां पर अपने मत का आधार बताया।

छोटा पंचगढ़ के स्कूल पर मतदान करने वाली रागिनी कुमारी, शालिनी, राहुल कुमार, निशांत मिश्रा, रौशनी कुमारी व अन्य युवाओं ने बताया कि भेदभाव की राजनीति अब नहीं चलेगी। मो. असलम, मो. फहद, मो. अनस, रजी अहमद, अनवर, फरहत व अन्य ने बताया कि मतदान में हिस्सा लेना उनके लिए एक महापर्व जैसा रहा है। 

पहले किया मतदान फिर खेत में किया काम

कबूतर खोपी के किसानों और मजदूरों ने ढालू टोला स्थित मतदान केंद्र में जाकर पहले मतदान करने का निर्णय लिया। सुबह में सात बजे से ही बूथ पर लोगों की लंबी लाइन लग गई। अधिकतर किसान व मजदूर अपने परिवार के भरण–पोषण हेतु अपना मतदान कर अपने खेत में काम करने निकल गए। 

किसान सुरेश मंडल, राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्होंने सबसे पहले अपना मतदान किया है और फिर आम के बगीचे की रखवाली करने के लिए पहुंचे हैं। चानन और अन्य गांव में भी किसानों ने बताया कि उनके गांव के अधिकतर किसान मतदान कर खेत में काम करने निकल गए। वहीं, दिहाड़ी मजदूर भी मजदूरी के लिए काम पर निकल गए हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "शहर से लेकर गांव तक मतदान के लिए वोटर रहे उत्साहित, पहले किया मतदान फिर खेतों में किया काम"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel