जिला कृषि कार्यालय की ओर से किया गया "प्रति बूँद अधिक फसल" के संबंध में बैठक का आयोजन
साहिबगंज : जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना, ( आत्मा ), प्रमोद एक्का की अध्यक्षता में एफपीओ एवं एनजीओ का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में एफपीओ ग्रांट, झारखंड राज्य मिलेट मिशन एवं प्रति बूँद अधिक फसल (RKVY - PDMC) विषय पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस विषय में जिलेवासियों से किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का आग्रह किया गया।
मौके पर साहिबगंज नाबार्ड के डीडीएम, जिला योजना एवं मुल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, उप परियोजना निदेशक मंटू कुमार, कंचन कुमार सुमन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक (आत्मा) कार्यालय एवं बिरसा कृषक पाठशाला, एफपीओ एवं विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधि शामिल हुए।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "जिला कृषि कार्यालय की ओर से किया गया "प्रति बूँद अधिक फसल" के संबंध में बैठक का आयोजन"
Post a Comment