राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया दो सड़कों का शिलान्यास
साहिबगंज : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत एनएच 80 डिहारी गांव से पीडब्ल्यूडी पथ हाजीपुर तक एवं सदर प्रखंड के ही नाड़ी दियारा से नया टोला गांव तक दो अलग- अलग सड़कों के पथ सुदृढ़ढीकरण कार्य का शिलान्यास राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने गुरुवार को किया।
मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास निधि से एनएच 80 डिहारी गांव से पीडब्ल्यूडी पथ हाजीपुर तक कुल 4.2 किलोमीटर पथ के सुदृढ़ढीकरण की प्राक्कलित राशि लगभग 2 करोड़, सत्ताईस लाख, एवं सदर प्रखंड के नाड़ी दियारा गांव से नया टोला गांव तक 1.85 किलोमीटर तक
पथ सुदृढ़ीकरण में लगभग एक करोड़, तीन लाख रुपए की लागत से सड़क का शिलान्यास करते हुए विधायक ने कहा कि वे राजमहल विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को प्रतिबद्ध हैं। विधानसभा के सभी जर्जर सड़कों का निर्माण कराया जाएगा।
विकास कार्य मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय मंडल, पूर्व अध्यक्ष मनोज यादव, प्रभात मिश्र, अरविंद गुप्ता, ओमप्रकाश पांडे, शिवशंकर यादव, मनोज ओझा, गंगा दयाल यादव, अजय मिश्रा, दीपक, अभय पासवान, पवन यादव, सतीश यादव, प्रभात मिश्र के साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता तथा स्थानीय ग्राम वासी मौजूद थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "राजमहल विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया दो सड़कों का शिलान्यास"
Post a Comment