डीएमएफटी, नीति आयोग, अनाबद्ध निधि , आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न


साहिबगंज : बुधवार को उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में डीएमएफटी , नीति आयोग, अनाबद्ध निधि, आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई।

डीएमएफटी, नीति आयोग, अनाबद्ध निधि , आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न

उपायुक्त ने डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा पेयजल, स्वास्थ्य संबंधित योजना, आंगनबाड़ी केंद्र मरम्मत एवं नए आंगनबाड़ी भवन केंद्र का निर्माण,  एवं शिक्षण सामग्री की उपलब्धता समेत कई योजनाओं के संचालन की समीक्षा की।

योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, उन योजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करें। जिनकी निविदा प्रक्रिया अपूर्ण है, उनकी निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य सम्पन्न कराएं।

जिला में नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत किए जा रहे कार्यों से संबंधित विभाग स्वास्थ्य विभाग, बाल विकास परियोजना, लोक स्वास्थ्य, अभियंत्रण, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, उद्योग विभाग, श्रम संसाधन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाएं एवं विकासात्मक कार्यों के अद्यतन स्थिति के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निदेश दिए।

बैैठक में उप विकास पदाधिकारी सतीश चंद्रा, सिविल सर्जन डॉ. अरविंद कुमार , जिला परियोजना पदाधिकारी अनूप कुमार, श्रम अधीक्षक धीरेंद्र नाथ महतो, कार्यपालक अभियंता एनआरइपी देवीलाल हांसदा, कार्यपालक अभियंता  रमाकांत, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल शिव शंकर प्रसाद, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई मृत्युंजय कुमार देहरी एवं डीएमएफटी, नीति आयोग, पिरामल फाऊंडेशन के कर्मीगण उपस्थित थे।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "डीएमएफटी, नीति आयोग, अनाबद्ध निधि , आकांक्षी मद अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel