भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से मिले संत कुमार घोष
भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से मिले संत कुमार घोष, हिंदू धर्म रक्षा मंच को मिले विधानसभा चुनाव का टिकट
साहिबगंज : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश पर्यटन प्रकोष्ठ के सह संयोजक एवम हिंदू धर्म रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार घोष ने रांची स्थित 'अतिथि आवास' में भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से औपचारिक मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान संत ने राजमहल विधानसभा की वस्तुस्थिति से प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया। उन्होंने आगामी राजमहल विधानसभा चुनाव के लिए हिंदू धर्म रक्षा मंच के किसी कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि
राजमहल विधानसभा की जनता तथा युवा पीढ़ी की यही मांग है की इस बार भाजपा की ओर से किसी स्थानीय उम्मीदवार को ही प्राथमिकता मिले। उन्होंने कहा कि राजमहल विधानसभा में आजतक जितने भी चुनाव हुए हैं, उसमें स्थानीय उम्मीदवार की अनदेखी की गई है। इस संदर्भ में विगत दिनों संत कुमार घोष झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास से भी मिले थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष से मिले संत कुमार घोष"
Post a Comment