मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती, 'साहिबगंज मिरर' द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता
साहिबगंज : सदर प्रखंड के आजाद नगर क्षेत्र स्थित गंगानगर में मंगलवार को अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा के समक्ष "आजाद सेवा ट्रस्ट" द्वारा शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई गई।
उपस्थित लोगों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर चंद्रशेखर आजाद को उनके देश के प्रति बलिदान को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित किया कार्यक्रम के पूर्व "आजाद सेवा ट्रस्ट" और 'साहिबगंज मिरर' द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
जिसमें, रितेश रंजन, अंश कुमार, अंशु कुमारी ने क्रमश: प्रथम, दूसरा एवं तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित "आजाद सेवा ट्रस्ट" के अध्यक्ष अंकित पाण्डेय ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद निर्भीकता एवं बहादुरी के प्रतीक थे।
उनके देश के प्रति बलिदान को हर युवा अपने प्रेरणा स्रोत के रूप में देखता है। आजाद ने खुद का वचन पूरा किया और अंतिम सांस तक आजाद रहे। मौके पर राजीव ओझा, जवाहरलाल शर्मा, ऋषि कुमार, अर्णव कुमार, ओम कुमार, सुमन झा, सुहानी शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "मनाई गई चंद्रशेखर आजाद की जयंती, 'साहिबगंज मिरर' द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता"
Post a Comment