साहिबगंज के गंगा नदी में दिखा घड़ियाल
गंगा में दिखा घड़ियाल, घड़ियाल से घबराएं नहीं, दूरी बना कर रखें : जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी
साहिबगंज जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग ने बताया है कि सूचना मिल रही थी कि साहिबगंज के गंगा नदी में कुछ दिनों पूर्व एक घड़ियाल देखा गया है। उक्त जलीय जीव घड़ियाल ही है, मगरमच्छ नहीं। इसकी पुष्टि वीडियो देखने से हुई है।
आगे डीएफओ प्रबल गर्ग ने बताया कि घड़ियाल से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन लोग उससे दूरी बना कर रखें। घड़ियाल को मानवीय संपर्क पसंद नहीं है, लेकिन घड़ियाल घातक नहीं होता।घड़ियाल का यहां दिखना इको सिस्टम के लिए अच्छा संकेत है।
यहां घड़ियाल पाए नहीं जाते, लेकिन बाढ़ के दौरान संभवतः कहीं से यहां यह घड़ियाल पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि घड़ियाल मछली ही खाता है, किसी इंसान पर हमला नहीं करता, इसीलिए इससे घबड़ाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि गंगा में घड़ियाल दिखे तो उससे दूरी बनाए रखें।
गंगा में स्नान करते समय या नदी में भ्रमण के दौरान सतर्क रहें और घड़ियाल दिखने पर इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें। आगे उन्होंने बताया कि घड़ियाल दिखे गंगा में शिकार ना करें और उसे छेड़ें नहीं। घड़ियाल के पास नहीं जाएं और उसे नुकसान नहीं पहुंचाएं।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "साहिबगंज के गंगा नदी में दिखा घड़ियाल"
Post a Comment