ग़म व शहादत का त्यौहार मुहर्रम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई गई


साहिबगंज: हजरत इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का त्यौहार बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया। प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में अखाड़ा कमेटी के लोगों द्वारा आकर्षक तजिया व अखाड़ा जुलूस निकाले गए।

ग़म व शहादत का त्यौहार मुहर्रम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई गई

इस दौरान मुहर्रम अखाड़ा समिति के सदस्यों ने अपनी कला का प्रदर्शन भी किया। वहीं, विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर त्यौहार की परंपराओं का निर्वहन किया। साथ ही हसन हुसैन के बलिदान को याद किया।

त्याग व बलिदान के इस त्यौहार में कहीं कोई खलल नहीं पड़े, इसके लिए सभी सार्वजनिक स्थानों, चौक-चौराहों, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जबकि सदर प्रखंड स्थित समाहरणालय कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया था, जहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी घंटे दर घंटे क्षेत्र की खैरियत प्रतिवेदन जिला प्रशासन को प्रेषित कर रहे थे। 

इधर आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार, बोरियो बीडीओ नागेश्वर साव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी शशि सिंह, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सदलबल क्षेत्र में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे। मुहर्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर था, जिसकी कमान खुद सिविल सर्जन डॉक्टर अरविंद कुमार संभाले हुए थे। समाचार प्रेषण तक कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं मिली थी।

साहिबवंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "ग़म व शहादत का त्यौहार मुहर्रम सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाई गई"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel