दैनिक "प्रभात खबर" के सहयोग से हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन
दैनिक "प्रभात खबर" के सहयोग से हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, बर्बाद कर दिया जंगलों को तबाह हो गई जिंदगी, एक पौधा तो लगाओ यारों बदल जाएगी जिंदगी
साहिबगंज इंटर संध्या महाविद्यालय के परिसर में प्रभात खबर के बैनर तले "नया पौधा नया जीवन" के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रलब गर्ग ने संयुक्त रूप से संध्या महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उपायुक्त हेमंत सती ने लोगों से अपने जन्म दिवस, खुशी के दिन या अन्य कोई कार्यक्रम के अवसर पर कम से कम एक पेड़ लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि पेड़ है तो हम सब का जीवन है, इसलिए पेड़ लगाएं और जीवन बचाएं।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष, प्रधानाचार्य शंभू नाथ पाठक, शिक्षक गण एवं प्रभात खबर के संपादक, ब्यूरो चीफ एवं अन्य उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "दैनिक "प्रभात खबर" के सहयोग से हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन"
Post a Comment