सरकार तभी विकास करती है जब आप अपना विकास खुद करते हैं : उपायुक्त
सरकार तभी विकास करती है जब आप अपना विकास खुद करते हैं : उपायुक्त, राजकीयकृत मध्य विद्यालय, जयरामडांगा में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
साहिबगंज : एल. आई, सी. एच एफ एल. सी एस आर के सहयोग से चल रहे एल. आई सी एच एफ एल हृदय परियोजना के अन्तर्गत "निर्देश" संस्था द्वारा राजमहल प्रखण्ड के जयरामडांगा के राज्यकीयकृत मध्य विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपायुक्त हेमंत सती, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं फिता काट कर किया गया।
उपायुक्त ने कहा की उच्च तकनीक से जोड़ते हुए स्मार्ट विद्यालय बनाया गया है। इसके प्रयोग से बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी एवं बेहतर भविष्य के लिए अग्रसर होगें। उन्होंने कहा कि सरकार तभी विकास करती है, जब आप अपना विकास स्वयं करते हैं, इसलिए मेरा आप लोगों से यही अनुरोध है कि कुछ सीखे भी अपने अंदर आत्मसात करें ताकि आप लोग आगे बढ़ पाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम में आए लोगों को संबोधित करते हुए कहा की स्मार्ट विद्यालय कार्य एलआईसी एचएफएल हृदय परियोजना के अंतर्गत किया गया है, जो काफी सहरानीय है।
वहीं, एलआईसी एचएफएल सीएसआर के रिजनल सौरभ चक्रवर्ती के द्वारा एलआईसी एचएफएल सीएसआर और परियोजना के बारे में बताते हुए कहा गया कि यह परियोजना गांव के विकास के लिए कार्य कर रही है। अगर इसमें ग्रामीणों का सहयोग बना रहा तो विकास का सपना राजमहल प्रखण्ड में जरूर साकार होगा।
इस अवसर पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उदय कुमार सिंहा, अंचल अधिकारी अशोक कुमार सिंहा, संस्था के सचिव डॉ. सत्येन्द्र कुमार सिंह, निदेशक विनोद कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक राजीव रंजन झा, प्रधानाध्यापक शतीश चन्द्र, "निर्देश" संस्था के सभी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "सरकार तभी विकास करती है जब आप अपना विकास खुद करते हैं : उपायुक्त"
Post a Comment