जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़


जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़

भागलपुर : जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ मच गई। एसएम कॉलेज घाट पर कई लोग नदी में गिर गए। गनीमत ये रही की एसडीआरएफ की टीम मौके पर तैनात थी, जिसने समय पर पानी में कूद कर सभी की जान बचा ली।

जानकारी के अनुसार, भागलपुर में एसएम कॉलेज घाट पर हादसा तब हुआ, जब श्रावण की चौथी सोमवारी को एसएम कॉलेज घाट पर श्रद्धालु जल ले रहे थे। उसी दौरान बैरिकेडिंग तोड़कर श्रद्धालु गहरे पानी में नहाने चले गए। इस दौरान 50 से अधिक महिलाएं और बच्चे डूबने लगे, जिससे मौके पर 30 मिनट तक भगदड़ मची रही।

वहीं मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम और आपदा मित्र के 12 से ज्यादा कर्मियों ने तुरंत गंगा में छलांग लगाई और कड़ी मशक्कत के बाद सभी को डूबने से बचाया लिया। इस भगदड़ में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। 50 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है। आपदा मित्र अमित कुमार ने बताया किभीड़ बेकाबू हो जाने के कारण 50 की संख्या में महिलाएं गहरे पानी में जाने लगीं। भीड़ ज्यादा होने के कारण हादसा हुआ है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "जहानाबाद के बाद भागलपुर में श्रद्धालुओं के बीच भगदड़"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel