"आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक


"आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक, वो गतिविधियां जो शिविरों में होंगी संचालित

"आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक, वो गतिविधियां जो शिविरों में होंगी संचालित

साहिबगंज : आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार कार्यक्रम साहिबगंज सहित झारखंड के सभी जिले के मुख्य प्रक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं। इस योजना के अन्तर्गत आवेदन पत्र प्राथमिकता के आधार पर प्राप्त किए जाएंगे, जहां निम्न समस्याओं का निबटारा ऑन द स्पॉट किया जाएगा।

  • झारखंड मुख्यमंत्री मंईयाँ सम्मान योजना
  • अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 
  • अबुआ आवास योजना
  • मुख्यमंत्री पशुधन योजना
  • बिरसा हरित ग्राम योजना
  • किसान क्रेडिट कार्ड
  • सर्वजन पेंशन योजना
  •  सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना
  •  हरा राशन कार्ड
  • बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना
  • मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना
  • गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड
  • जाति/आवासीय/आय प्रमाण पत्र
  •  ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों/सरकारी लाभ "कल्याण मंच" के जरिए।
  • जाति प्रमाण पत्रों का लेमिनेट कराकर वितरण
  • छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण
  • धोती - साड़ी - लुंगी का वितरण
  • कंबल का वितरण
  •  ऑन द स्पॉट शिकायत निवारण।
  •  राजस्व अभिलेखों में संशोधन/परिमार्जन/
  • जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र में यथावश्यक संशोधन आधार/राशन कार्ड में संशोधन और बिजली बिल से संबंधित शिकायत


लाभार्थी उन्मुख योजनाएं, जिनका आवेदन पत्र प्राप्त किया जाएगा।


(i) सभी प्रकार की पेंशन योजनाएं

(ii) आयुष्मान कार्ड का वितरण

(iii) सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए सम्बन्धित FRC द्वारा आवेदन।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to ""आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार" 30 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel