बिहार में आने वाली है रफ्तार की बयार, बनने वाले हैं 5 नए हाईटेक हाईवे, परियोजनाओं के लिए निविदा जारी
पटना : बिहार में राष्ट्रीय उच्च पथों के विकास के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा 4615 करोड़ रुपए की लागत से कुल 165 किलोमीटर की पांच परियोजनाओं की निविदा जारी कर दी गई है।
केंद्र सरकार की इस पहल कि बजट में घोषित पैकेज के अतिरिक्त 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं की कड़ी में यह निविदा निकाली गई है। बता दें कि बीते दिनों केंद्र सरकार द्वारा जारी इस निविदा के तहत कुल 5 परियोजनाओं का निर्माण कराया जाएगा -
- मानिकपुर-साहेबगंज(NH-139W) फोरलेन
- साहेबगंज-अरेराज(NH-139W) फोरलेन
- बहादुरगंज-किशनगंज ( जिसके माध्यम से NH-27 और 327E के बीच सीधा संपर्क हो जाएगा) फोरलेन
- पटना-आरा-सासाराम (NH-119A) फोरलेन का पैकेज-2 ( गड़हनी-पातर एवं सदिसोपुर-असनी खण्ड)
- रामनगर-कच्ची दरगाह (NH-119D) के बीच सिक्सलेन
ये सभी परियोजनाएं राज्य में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने में तो सहायक होंगी ही, साथ ही सूबे के सुदूर इलाके से 5 घंटे के भीतर पटना तक पहुंचने में भी मददगार सिद्ध होंगी। मानिकपुर-अरेराज तथा साहेबगंज-अरेराज फोरलेन पथ के विकास से वैशाली, केसरिया सरीखे "बुद्धिस्ट सर्किट" के पर्यटन स्थलों तक सुगम सम्पर्क तो स्थापित होगा ही, साथ ही पटना से बेतिया जाना भी आसान हो जाएगा।
वहीं, बहादुरगंज-किशनगंज फोरलेन के विकास से पश्चिम बंगाल गए बिना किशनगंज तक पहुंच सुनिश्चित हो पाएगी। जबकि पटना-आरा-सासाराम पैकेज-2 के तहत पटना रिंगरोड पर अवस्थित सदिसोपुर से आरा तक एक नए मार्गरेखन पर फोरलेन का निर्माण किया जाएगा।
इस बाबत कोइलवर के पास बने पुल से लगभग 10 किमी अपस्ट्रीम में सोन नदी पर बिंदौल-कोशीहान के बीच एक नए पुल का निर्माण भी किया जाएगा और रामनगर-कच्ची दरगाह सिक्सलेन के निर्माण से पटना रिंगरोड का दक्षिणी भाग पूरा हो जाएगा, जिससे बिहटा की ओर से आने वाले वाहन पटना शहर में दाखिल हुए बिना आ-जा सकेंगे।
इन 5 परियोजनाओं पर NHAI द्वारा 1489 करोड़ रुपए के अतिरिक्त व्यय के साथ भूमि अधिग्रहण भी किया जाएगा। अगले दो महीने में निविदा को निष्पादित कर निर्माण कार्य शुरू कर दिए जाएंगे। ये परियोजनाएं विकसित बिहार बनाने की दिशा में बड़ी पहल साबित होंगी। इनके द्वारा संपर्कता से रोजगार और उद्यम के विकास का वातावरण भी बनेगा तथा समृद्व बिहार-विकसित बिहार की ओर हम तेजी से बढेंगे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "बिहार में आने वाली है रफ्तार की बयार, बनने वाले हैं 5 नए हाईटेक हाईवे, परियोजनाओं के लिए निविदा जारी"
Post a Comment