बाढ़ के पानी में सकरीगली की दो बच्चियां डूबी, शिव मंदिर जा रही थी बच्चियां


बाढ़ के पानी में सकरीगली की दो बच्चियां डूबी, शिव मंदिर जा रही थी बच्चियां, रविवार को भी राधानगर में डूबा था एक बच्चा

बाढ़ के पानी में सकरीगली की दो बच्चियां डूबी, शिव मंदिर जा रही थी बच्चियां, रविवार को भी राधानगर में डूबा था एक बच्चा

साहिबगंज गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण साहिबगंज प्रखंड के निचले इलाके व दियारा क्षेत्रों में गंगा का पानी सैकड़ों घरों में घुस गया है। इन क्षेत्रों में बाढ़ जैसी स्थिति है। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर स्थित सकरीगली पंचायत अंतर्गत सकरीगली शुक्रबाजार में सोमवार की दोपहर दो बच्चियों की मौत बाढ़ के पानी में डूब जाने से हो गई।

बाढ़ के कारण गहरे गड्ढे में पानी जमा हो गया था। बता दें कि साहिबगंज में बाढ़ का पानी प्रवेश करने से आस–पास के इलाकों में कई जगहों पर बने गहरे खड्ढों में पानी जमा हो गया है। सावन माह की चौथी सोमवारी पर बगल के शिवमंदिर में पूजा करने के लिए कई बच्चियां जा रही थीं।

इसी बीच 8 वर्षीय सृष्टि कुमारी व 8 वर्षीय परी कुमारी का पैर सीमेंट की बनी सीढ़ी से फिसल गया और पानी से भरे खड्डे में जा गिरी। मौके पर तीसरी बच्ची नेहा कुमारी भी बचाने गई तो वह भी डूबने लगी। उसने शोर मचाया, आवाज सुनकर कुछ लोग इकट्ठे हुए और बच्चियों को पानी से निकालने के प्रयास में जुट गए, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

 जब दोनों बच्चियों को पानी से निकाला गया, तब तक दोनों की मौत हो गई थी। हालांकि, तीसरी बच्ची को ग्रामीणों ने बचा लिया। वहीं, राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमानत दियारा पंचायत में रविवार की दोपहर नहाने के दौरान एक बच्चा गंगा नदी में डुब गया। काफी खोजबीन के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। वहीं आज साहिबगंज के पुरानी साहिबगंज घाट पर भी विजय यादव के डूबने की खबर है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बाढ़ के पानी में सकरीगली की दो बच्चियां डूबी, शिव मंदिर जा रही थी बच्चियां"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel