उर्वरक का अवैद्य तरीके से भंडारण और कालाबाजारी के आरोप में एक खाद दुकान सील
उर्वरक का अवैद्य तरीके से भंडारण और कालाबाजारी के आरोप में एक खाद दुकान सील, किसानों के शिकायत पर DDC ने की कार्रवाई
साहिबगंज जिले के किसानों के हित के लिए उच्च गुणवत्ता के खाद, बीज और कीटनाशकों को उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन सजग है। उपायुक्त हेमनत सती द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले के सभी शासकीय एवम निजी विक्रेताओं की दुकानों का निरंतर निरीक्षण किया जाए।
साथ ही अधिक दामों पर उर्वरक विक्रय करने एवम अन्य अनियमितता पाए जाने पर संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध कठोरतम दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसी क्रम में सोमवार को साहिबगंज नगर के जेएन रॉय रोड स्थित "झारखंड खाद दुकान" को अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने सील कर दिया।
निरीक्षण के क्रम में यह सामने आया कि दिलीप गोस्वामी द्वारा डीएपी एवम यूरिया उर्वरक तय मूल्य से अधिक मूल्य पर बेचा जा रहा था। सूत्रों की मानें तो मेसर्स दिलीप गोस्वामी द्वारा तय मूल्य से 200 रूपए ज्यादा की दर पर खाद बेचा जा रहा था।
साथ ही जिला प्रशासन को यह खबर मिली थी कि दिलीप गोस्वामी द्वारा अवैद्य रूप से खाद का भंडारण और नकली उर्वरक की कालाबाजारी की जाती है। अपर समाहर्ता राज महेश्वरम ने बताया कि खाद ज्यादा दाम पर बेचने,
जमाखोरी और कालाबाजारी की शिकायत के आधार पर दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया है और दुकानदार मेसर्स दिलीप गोस्वामी से जवाब मांगा गया है। उन्होंने बताया कि किसानों की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है और जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "उर्वरक का अवैद्य तरीके से भंडारण और कालाबाजारी के आरोप में एक खाद दुकान सील"
Post a Comment