राजद की सरकार में अपराधियों के खिलाफ थाना जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे लोग
राजद की सरकार में अपराधियों के खिलाफ थाना जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे लोग : खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह
पटना : मंगलवार को जनता दल (यू0) प्रदेश कार्यालय, पटना में बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे आमजनों की समस्याओं को सुनकर उनके त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक पहल की।
इस मौके पर पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार एवं वरीय नेता प्रोफेसर नवीन आर्या चंद्रवंशी मौजूद रहे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि राजद की सरकार में अपराधियों के भय से पीड़ित थाने तक जाने की भी हिम्मत नहीं जुटाता था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में आज कानून का राज स्थापित है और प्रदेश की आम जनता के मन से अपराधियों का भय समाप्त हो चुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि अनंत सिंह की रिहाई न्यायालय से संबंधित मामला है, लेकिन मुद्दों के अभाव में राजद नीतीश सरकार पर अनर्गल और तथ्यहीन आरोप लगा रही है।
कोलकाता में महिला डाॅक्टर के साथ बलात्कार की घटना पर लेसी सिंह ने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में बलात्कार जैसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है। इस घटना की हम कठोर शब्दों में निंदा करते हैं और एक महिला होने के नाते हमारी मांग है कि इसमें संलिप्त अपराधियों के खिलाफ ऐसी कारवाई सुनिश्चित हो, जो कि भविष्य में नजीर बने। उक्त जानकारी कार्यालय सचिव अशोक कुमार ने दी है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "राजद की सरकार में अपराधियों के खिलाफ थाना जाने की हिम्मत तक नहीं जुटा पाते थे लोग"
Post a Comment