आशिकी के भूत ने महिला को किया अंधा, अपनी ही बेटी की हत्या


आशिकी के भूत ने महिला को किया अंधा, अपनी ही बेटी की हत्या कर सूटकेस में बंद कर फेंका, "क्राइम रिपोर्टर" सीरियल देखकर आया हत्या का आइडिया

आशिकी के भूत ने महिला को किया अंधा, अपनी ही बेटी की हत्या कर सूटकेस में बंद कर फेंका, "क्राइम रिपोर्टर" सीरियल देखकर आया हत्या का आइडिया

मुजफ्फरपुर :– शहर के एक मुहल्ले में गुरुवार को एक सूटकेस में बंद 03 वर्षीय बच्ची का शव पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बरामद किया था। इस घटना की जानकारी के बाद आसपास के मुहल्ले में हड़कंप मच गया।

स्थिति को देखते हुए सक्रिय हुई इलाके की पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया और मामले की तफ्तीश शुरू की। पुलिसिया तफ्तीश के क्रम में घटनास्थल के निकट ही किराए पर रह रहे मनोज कुमार और उसकी पत्नी काजल कुमारी के तीन वर्षीया पुत्री मिस्टी कुमारी के रूप में शव की पहचान की गई।

ट्रॉली बैग भी दंपत्ति की ही थी। मृतका के पिता मनोज ने पत्नी पर ही हत्या की आशंका जताई , जिसके बाद पुलिस ने मृतका की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पहले तो आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने कि कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर वह टूट गई और अपनी पुत्री की हत्या की बात कबूल कर ली। 

मामला शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की है। मुजफ्फरपुर के पुलिस अधीक्षक (शहर) अवधेश सरोज दीक्षित ने समूचे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए जानकारी साझा की है। एसपी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मृतका की मां काजल का प्रेम प्रसंग पिछले एक वर्ष से रामपुर हरि थाना क्षेत्र के एक युवक से चल रहा था।

प्रेमी युवक काजल से शादी करने के लिए तैयार था, लेकिन बच्ची को रखने के लिए तैयार नहीं था। इस बीच आरोपी महिला क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर प्रभावित हुई और यह खौफनाक कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर काजल ने अपने पति मनोज को दूरभाष पर बताया कि वह अपने मौसी की बर्थ डे पार्टी में अपनी बेटी को लेकर जा रही है।

अगले दिन तीन वर्षीय मिस्टी का शव लाल रंग के ट्रॉली में कूड़े की ढेर पर मिली, इस बीच आरोपी काजल फरार हो गई। साथ ही अपने सारे गहने, आधार कार्ड व अन्य कीमती सामान भी साथ ले गई और अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया।

पति की शिकायत के बाद पुलिस ने काजल के फोन का लोकेशन ट्रेस किया और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार को उसे रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित उसके आशिक के घर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की। पुलिस को उसने बताया की आशिक के संग रहने में बच्ची बाधक बन रही थी, क्योंकि प्रेमी ने दो टूक कहा था कि बच्ची को साथ लेकर रहना उसे स्वीकार नहीं होगा।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया और तफ्तीश शुरू की। एफएसएल की टीम ने उसके घर से कई सबूत इकट्ठा किए। आरोपी काजल ने पुत्री की हत्या चाकू से करने और सूटकेस में बंद कर कूड़े में फेंकने की बात कबूल कर ली। हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "आशिकी के भूत ने महिला को किया अंधा, अपनी ही बेटी की हत्या"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel