ग्रामर स्कूल में बच्चों ने धरा राधा–कृष्ण का बाल स्वरूप, डांडिया नृत्य व झांकी


पूर्वी फाटक स्थित ग्रामर स्कूल में बच्चों ने धरा राधा – कृष्ण का बाल स्वरूप, डांडिया नृत्य व झांकी भी प्रस्तुत किया गया 

पूर्वी फाटक स्थित ग्रामर स्कूल में बच्चों ने धरा राधा – कृष्ण का बाल स्वरूप, डांडिया नृत्य व झांकी भी प्रस्तुत किया गया

साहिबगंज : संस्कार भारती की ओर से राधा – कृष्ण बाल रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन नगर के पूर्वी फाटक के समीप ग्रामर स्कूल में किया गया। संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष सत्यजीत कृष्णा व मंत्री डॉक्टर ममता विद्यार्थी द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवम ध्येय गीत के सामूहिक गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों द्वारा मंच पर आकर्षक झांकी प्रस्तुत किया गया। राधा–कृष्ण बाल रूप धरे सभी प्रतिभागी अत्यंत मनमोहन लग रहे थे। सज्जा कार्यक्रम में शहर के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। संस्कार भारती के सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र एवम मेडल प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में शिल्पा और पीहू द्वारा रचित कविता की प्रस्तुति दी गई। तत्पश्चात संगीत टोली द्वारा जन्मोत्सव व बधाई गीत की प्रस्तुति हुई। तबले पर मुकेश मिश्र व हारमोनियम पर कृष्ण बल्लभ सिंह संगत दे रहे थे। मुकेश मिश्र व बाल कलाकार अर्जुन व शालिनी गुप्ता द्वारा रचित कृष्ण जन्म के बधाई गीत दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में बहनों द्वारा कृष्ण जन्मोत्सव गीतों पर डांडिया नृत्य की एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुति भी दी गई। कार्यक्रम के अंत मे प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शालिनी गुप्ता, स्वेता दत्ता, पूनम तिवारी, पीहू, अमृता तिवारी, कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रीमा सिंह, दीक्षा, शाम्भवी, ओलिविया, शिप्रा, कुँज बिहारी, शहर के कलाप्रेमी, कला संरक्षक, ग्रामर स्कूल के शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने बढ़-कर कर भाग लिया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "ग्रामर स्कूल में बच्चों ने धरा राधा–कृष्ण का बाल स्वरूप, डांडिया नृत्य व झांकी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel