अनुदान पर दिया जाएगा सौर आधारित पंपसेट, 90 % सब्सिडी पर होगा उपलब्ध
साहिबगंज : केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों के लिए कई तरह की सरकारी योजनाएं चलाई जा रही है। जिसका लाभ उठाकर किसान भाई खेती–किसानी के खर्च और मेहनत को कम कर सकते हैं। इसी तरह एक योजना "किसान समृद्धि योजना" है, जिससे सिंचाई के काम को आसान बनाया जा सकता है।
दरअसल, "कृषि समृद्धि योजना" ऐसी ही योजना है, जिसपर सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी देने का प्रावधान है। जिसका लाभ उठाकर सिंचाई यंत्रों पर सब्सिडी प्राप्त किया जा सकता है। सब्सिडी के कारण बेहद कम दाम में चीजें आपको मिल जाएंगी और इसी से खेती की सिंचाई के काम को आसान बनाया जा सकता है।
इसी के निमित्त जिला कृषि विभाग की ओर से साहिबगंज जिले के किसानों, कृषक समूहों, महिला स्वयं सहायता समूहों, एफपीओ, एफपीसी, लैंप्स और पैक्स के सदस्यों के लिए "कृषि समृद्धि योजना" के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर 2 एचपी और 5 एचपी का सौर आधारित पंपसेट के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
लाभार्थियों का चयन पहले आओ–पहले पाओ के आधार किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग के कार्यालय या जिला कृषि पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। उक्त जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने दी है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "अनुदान पर दिया जाएगा सौर आधारित पंपसेट, 90 % सब्सिडी पर होगा उपलब्ध"
Post a Comment