गूगल ऐप के माध्यम से श्रद्धालु जान सकते हैं बाबा नगरी की जानकारी


देवघर : विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेला कई मायनों में खास है। इस कड़ी में श्रद्धालुओं को राज्य सरकार द्वारा विश्वस्तरीय सुविधाएं बाबा नगरी में उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के तहत बाबा बैद्यनाथ ऐप का निर्माण किया गया है।

गूगल ऐप के माध्यम से श्रद्धालु जान सकते हैं बाबा नगरी की जानकारी

इस ऐप के माध्यम से बैद्यनाथधाम से संबंधित कई प्रकार की जानकारी उपलब्ध है। जैसे श्रावणी मेला से संबंधित जानकारी, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी, मेला से संबंधित हेल्पलाइन नंबर, आवासन, पर्यटन स्थल आदि। इस प्रकार की कई जानकारी बाबाधाम ऐप के जरिये श्रद्धालु प्राप्त कर सकते हैं।

इस ऐप के माध्यम से श्रद्धालुओं को उनसे जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराने का प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इसके अलावा बाबा बैद्यनाथ ऐप के माध्यम से कांवरियों की वास्तविक कतार की जानकारी भी मिलती रहती है,

जिससे कि वो कांवरियों की कतार कहां तक स्थित है, इसकी जानकारी भी इस ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। राजकीय श्रावणी मेला 2024 बैद्यनाथधाम से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन द्वारा विकसित बाबा बैधनाथ ऐप से प्राप्त किया जा सकता है, जिसे गूगल प्ले स्टोर ऐप से डाउनलोड किया जा सकता है।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "गूगल ऐप के माध्यम से श्रद्धालु जान सकते हैं बाबा नगरी की जानकारी"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel