स्वतंत्रता दिवस के पूर्व डीसी और एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल, सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी
साहिबगंज : स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिला प्रशासन सजग है। उपायुक्त हेमन्त सती प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेडियम में और आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव पुलिस लाइन मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन करेंगे।
मंगलवार को सिद्धो–कान्हू स्टेडियम में उपायुक्त और आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव ने संयुक्त रूप से फुल ड्रेस रिहर्सल किया। इस दौरान डीसी और एसपी ने परेड का निरीक्षण किया। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि झंडोत्तोलन हेतु सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मुख्य समारोह स्थल, यानी स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस समारोह के बेहतर आयोजन के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए गए हैं। वहीं, आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम और समारोह को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम एवम व्यापक तैयारियां की गई हैं।
By: संजय कुमार धीरज
0 Response to "स्वतंत्रता दिवस के पूर्व डीसी और एसपी ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल, सफल आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी"
Post a Comment