किसानों के लिए खुशखबरी, 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे धान, दलहन और तेलहन के बीज
साहिबगंज जिले में दलहन और तेलहन उत्पादन बढ़ाने के लिए "राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन" के तहत नई योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान पर कृषि उत्पादन वितरित किए जाएंगे।
दलहन और तेलहन की इस योजना से जिले के लाखों किसानों को लाभ देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। किसानों को दलहन तिलहन, धान, न्यूट्रीसीरियल, मोटा अनाज की निर्धारित मूल्य का 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।
बता दें कि जिला भर में लक्ष्य के अनुरूप दलहन और तेलहन का उत्पादन नहीं हो रहा है। दलहन और तेलहन के बीज महंगे होने के कारण भी किसान इसकी खेती करने से पीछे हट जाते हैं। ऐसे में यह योजना किसानों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
कृषि विभाग का लक्ष्य है कि इस योजना के तहत नए बीज का अधिक से अधिक प्रयोग कराकर उत्पादन और उत्पादकता दोनों बढ़ाई जाए। दलहन की खेती से मिट्टी को अधिक पोषक तत्व भी मिलते हैं। इससे अन्य फसलों के उत्पादन पर भी लाभ मिलता है।
उल्लेखनीय है कि दाल और तेल की कीमत बाजार में लगातार बढ़ रही है। ऐसे में दलहन और तेलहन की खेती को बढ़ावा देने से किसानों को आर्थिक सहायता भी मिलेगी। साथ ही किसानों को उचित कीमत पर दाल और तेल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। अन्य जानकारी और आवेदन के लिए जिला कृषि विभाग के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "किसानों के लिए खुशखबरी, 50 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएंगे धान, दलहन और तेलहन के बीज"
Post a Comment