ABVP ने सौंपा साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन, एक सप्ताह में हो समस्या का समाधान
साहिबगंज महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कॉलेज इकाई द्वारा महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन पर एक सप्ताह के भीतर करवाई करने कि माँग की गई है, अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा महाविद्यालय परिसर में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है।
मौक़े पर अभाविप के साहिबगंज विभाग संगठन मंत्री बादल तिवारी, विभाग सह संयोजक पवन कुमार सिन्हा, झारखंड – बिहार क्षेत्र के अभाविप कार्यकर्ता एवम झारखंड प्रांत के सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक कुमार दीपांशु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कॉलेज प्रशासन की नाकामी को गिनाते हुए जिला सोशल मीडिया प्रभारी इंद्रजीत साह ने बताया कि कॉलेज परिसर में आए दिन मार - पीट की घटनाएँ हो रही हैं, उस पर तत्काल रूप से कार्यवाही होनी चाहिए।
वहीं झारखंड सेवार्थ विद्यार्थी संयोजक, कुमार दीपांशु ने बताया कि पुराने शैक्षणिक सत्र (2021-24) के परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी, जो प्रमोट नहीं हुए हैं, उनके पुनः परीक्षा की व्यवस्था करने, महाविद्यालय में भारत के युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की
मूर्ति की स्थापना हेतु जगह व्यवस्था करने, महाविद्यालय परिसर में जगह–जगह शुद्ध पानी और कचरे के बीन की व्यवस्था करने, पूर्व में बने पानी टंकी की साफ–सफाई की व्यवस्था करने सहित अन्य मांगों के समर्थन में प्राचार्य से मुलाकात कर एक पत्र ज्ञापित किया गया है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "ABVP ने सौंपा साहिबगंज महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन, एक सप्ताह में हो समस्या का समाधान"
Post a Comment