बड़ा हादसा, पानी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत


बड़ा हादसा, पानी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत

बिहार के गोपालगंज में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक ही परिवार के चार युवकों की डूबने से मौत हो गई है। हादसा गंडक नदी में नहाते समय हुआ है। यह घटना बैकुंठपुर के मुंजा गांव में हुई। चारों युवक श्राद्धकर्म के लिए गांव आए थे। नदी में तेज बहाव के कारण ये हादसा हुआ।   

एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान चला रही है। लापता में दो सगे भाई शामिल हैं। परिवार के सदस्य यादोपुर के मटियारी गांव के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार, शिक्षक नवलेश कुमार सिंह की माता का हाल ही में देहांत हो गया था।

उनके दशगात्र पर परिवार के सभी पुरुष सदस्य मुंडन कराने के लिए गंडक नदी के घाट पर गए थे। मुंडन के बाद सुजीत कुमार ( 18 ) नदी में नहाने चले गए। नहाते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह डूबने लगे। सुजीत को बचाने के लिए 14 वर्षीय सुमित कुमार, 19 वर्षीय निखिल कुमार और संजीव कुमार भी नदी में कूद गए।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बड़ा हादसा, पानी में डूबने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel