विरोध मार्च निकालकर माले ने बीडीओ का फूंका पुतला


विरोध मार्च निकालकर माले ने बीडीओ का फूंका पुतला, लोकतंत्र विरोधी बीडीओ को हटाए सरकार अन्यथा तेज होगा आंदोलन- सुरेंद्र

विरोध मार्च निकालकर माले ने बीडीओ का फूंका पुतला, लोकतंत्र विरोधी बीडीओ को हटाए सरकार अन्यथा तेज होगा आंदोलन- सुरेंद्र

समस्तीपुर : राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 22 अगस्त को मोहीउद्दीननगर प्रखंड में जनता द्वारा भरे गए आय प्रमाण पत्र, भूमि एवं आवास प्रमाण पत्र समेत स्मार-पत्र जमा नहीं लिए जाने के खिलाफ जिलाव्यापी विरोध दिवस के तहत सोमवार को भाकपा माले द्वारा विरोध मार्च निकालकर बीडीओ नवकंज कुमार को तानाशाह एवं मनमाना बताकर ताजपुर के गांधी चौक पर पूतला फूंका।

बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बाजार क्षेत्र के गांधी चौक पर जुटकर भाकपा माले के झंडे, बैनर तले विभिन्न मांगों से संबंधित तख्तियां एवं मोहीउद्दीननगर के बीडीओ का पुतला लेकर जुलूस निकाला। जुलूस नारे लगाकर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए पुनः नेशनल हाईवे गांधी चौक पहुंचकर जुलूस विरोध सभा में तब्दील हो गया।   

सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया। अपने अध्यक्षीय संबोधन में माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जनता को, सूचना देकर प्रखंड कार्यालय पर धरना - प्रदर्शन करने का अधिकार है।

साथ ही स्मार - पत्र देने और प्रतिनिधिमंडल मिलने का भी लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन मोहीउद्दीननगर के तानाशाह, लोकतंत्र विरोधी मनमाना बीडीओ पूर्व सूचना के बाबजूद स्मार-पत्र लेने से इन्कार कर दिया। यह जनविरोधी कदम है।

ऐसे बीडीओ को मोहीउद्दीनगर - समस्तीपुर में रहने नहीं दिया जाएगा‌। सरकार ऐसा बीडीओ को हटाए अन्यथा आंदोलन तेज होगा। अंत में बीडीओ नवकंज कुमार का पूतला फूंककर विरोध जताया गया।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "विरोध मार्च निकालकर माले ने बीडीओ का फूंका पुतला"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel