आगत व निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजियो को करें अद्यतन
आगत व निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजियो को करें अद्यतन - सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी
साहिबगंज सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंगारनाथ स्वर्णकार ने मंगलवार को अपराध नियंत्रण हेतु बैठक कर पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा – निर्देश दिए। उन्होंने सभी प्रधान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगत पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन रखें।
उन्होंने सेवान्त लाभ, विभागीय अनुशासनिक कार्रवाई, सीब्लूजेसी/एमजेसी/डीसी विपत्र/लोकायुक्त से संबंधित मामले/लोक शिकायत आदि की समीक्षा कर कई निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यालय के मुख्य रोकड़ पंजी के अंतिम पृष्ठ की सत्यापित प्रति पत्येक कार्यालय के प्रधान सहायक द्वारा समीक्षा हेतु बैठक में अचूक रूप से लाना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि निरीक्षण के क्रम में यह पाया जाता है कि आगत पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजी अधतन संधारित नहीं पाया जाता है। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की अगली बैठक तक आगत पंजी, निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी,
अवकाश पंजी सहित सभी पंजियों को अधतन नहीं पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उक्त बैठक में डीएसपी रूपक सिंह, नगर प्रभाग के निरीक्षक राजीव रंजन सहित विभिन्न थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।
By: Sanjay Kumar Dhiraj
0 Response to "आगत व निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, अवकाश पंजी सहित सभी पंजियो को करें अद्यतन"
Post a Comment