नए एसपी ने लिया प्रभार, सार्जेंट मेजर ने दी सलामी, निवर्तमान एसपी ने लातेहार में दिया योगदान
साहिबगंज जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को यहां योगदान दिया। योगदान देने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि आम नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
पुलिस और जनता के बीच की दूरी को करना व जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं। उन्होंने निवर्तमान पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव से पदभार ग्रहण किया। कुमार गौरव ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया और अपनी शुभकामनाएं उन्हें दी।
इसके पूर्व सर्किट हाउस में मेजर रोहित कुमार के नेतृत्व में नए एसपी को सलामी दी गई। अमित कुमार सिंह जिले के 46वें एसपी बने हैं। वहीं, निवर्तमान आरक्षी अधीक्षक कुमार गौरव ने गुरुवार को लातेहार में योगदान दिया। वे नए एसपी को प्रभार सौंपने साहिबगंज आए थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "नए एसपी ने लिया प्रभार, सार्जेंट मेजर ने दी सलामी, निवर्तमान एसपी ने लातेहार में दिया योगदान"
Post a Comment