बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ समाजसेवी बैठे भूख हड़ताल पर


बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ समाजसेवी बैठे भूख हड़ताल पर, अब आम लोगों का भी मिल रहा समर्थन

बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ समाजसेवी बैठे भूख हड़ताल पर, अब आम लोगों का भी मिल रहा समर्थन

साहिबगंज : जिले में बिगड़ती स्वास्थ्य सुविधाओं के खिलाफ, छह वर्षीय आदिम जनजाति की एक बच्ची की मृत्यु मामले में उपायुक्त के कार्रवाई का समर्थन करने, सदर अस्पताल का ओपीडी सेवा बहाल करने सहित अन्य मांगों को लेकर "जिला स्वास्थ्य सुधारक अभियान" मंच के बैनर तले शहर के समाजसेवी प्रशांत शेखर बीते चार दिनों से भूख हड़ताल में बैठे हैं। रक्तवीर प्रशांत शेखर ने बताया कि जब तक सदर अस्पताल का ओपीडी चालू नहीं होता है, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ सर्वप्रथम हमने आवाज उठाया है, लेकिन अब धीरे–धीरे शहरवासियों व गणमान्य लोगो का समर्थन मिल रहा रहा है। आम जनता से लेकर सदर अस्पताल के व्यवस्था से पीड़ित लोग अब भूख हड़ताल में पहुंचकर अपना समर्थन दे रहे हैं। पत्रकारों से लेकर समाजसेवियों और अन्य संगठनों का समर्थन मिल रहा है। सभी लोग सदर अस्पताल के स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लिए भूख हड़ताल पर बैठकर अपना विरोध जता रहे हैं।

By: Sanjay Kumar Dhiraj

0 Response to "बिगड़ती स्वास्थ्य व्यवस्था के खिलाफ समाजसेवी बैठे भूख हड़ताल पर"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel