दूसरों की जान बचाकर भी हम देश सेवा कर सकते हैं: प्रशांत शेखर
दूसरों की जान बचाकर भी हम देश सेवा कर सकते हैं: प्रशांत शेखर, भगत सिंह की जयंती पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
साहिबगंज : शनिवार को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर उमाअमृता फाउंडेशन साहिबगंज द्वारा सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
जहां रक्तवीर युवाओं पल्लव साह, राजकुमार पासवान, अमन कुमार पासवान, आदित्य कुमार, रंजन कुमार, लक्ष्मण चौधरी, अमन शर्मा, आनंद कुमार ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, साथ ही एक युवा रक्तदाता ने गुप्त रक्तदान किया।
मौके पर संस्था के संस्थापक प्रशांत शेखर, रोशन पासवान, शत्रुघन यादव सियाराम यादव लब कुमार, आलोक कुमार व अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशांत शेखर ने कहा कि युवाओं को भगत सिंह को आदर्श मानकर अपने जीवन में उनकी जीवनी से शिक्षा लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
साथ ही इस देश और समाज के लिए काम करने की भी आवश्यकता है। मातृभूमि हमें बहुत कुछ देती है, इसे वापस करना हमारा कर्तव्य है। दूसरों की जान बचाकर भी हम समाज सेवा कर सकते हैं।
✍️संजय कुमार धीरज
0 Response to "दूसरों की जान बचाकर भी हम देश सेवा कर सकते हैं: प्रशांत शेखर"
Post a Comment