56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कोसी बैरेज, आज 6 लाख 81 हजार..
56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कोसी बैरेज, आज 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी हो सकता है डिस्चार्ज, भारी बारिश से बढ़ रहा कोसी का पानी, साहिबगंज जिले में होगी भारी तबाही
नेपाल में भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे कोसी नदी के जलस्तर में काफ़ी बढ़ोत्तरी हो रही है और नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पार है और अभी तक बढ़ ही रही है। इस तरह लगातार हो रही बारिश से कोसी 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है।कोशी बैरेज से शनिवार को 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो सकता है।
सुपौल डीएम ने कोसी तटबंध के भीतर रह रहे लोगों से बाहर निकलने की अपील की है। साथ ही बांध, धार या नहर से लोगों को अधिक सतर्क रहने की अपील की है। जिला प्रशासन सुपौल ने किसी ऊंचे स्थान, बाढ़ आश्रय स्थल पर शरण लेने की अपील की है।
उन्होंने बताया है कि नेपाल में भारी बारिश से कोसी का पानी बढ़ रहा है। वहीं, झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल प्रखंड, उधवा प्रखंड और सदर प्रखंड के बाढ़ प्रभावित लोग इस सूचना से डरे हुए हैं। यहां पहले से ही बाढ़ ने कहर बरपाया हुआ है,
अब अगर कोशी बैरेज से 6 लाख 81 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया तो, इन प्रखंडों में और तबाही मच जाएगी। हाई अलर्ट जारी किया गया है। गंगा के जलस्तर में रविवार शाम से वृद्धि होने की संभावना जताई जा रही है।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "56 साल का रिकॉर्ड तोड़ सकती है कोसी बैरेज, आज 6 लाख 81 हजार.."
Post a Comment