मामला प्रेम प्रसंग का या कुछ और, युवती को बहला – फुसलाकर जालंधर ले गया युवक
साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र के मोती पहाड़ी पंचायत अंतर्गत बरमसिया गांव के लखीराम ने एक युवक के द्वारा बहला – फुसलाकर काम दिलवाने के बहाने बाहर ले जाने पर अपनी पत्नी की सकुशल वापसी को लेकर थाना प्रभारी से गुहार लगाई है।
लखीराम बस्की ने थाना में आवेदन देते हुए बताया है की उनकी पत्नी को पोआल निवासी मोती मुर्मू काम के बहाने छुप – छुपाकर और बहला–फुसलाकर जालंधर ले जाया गया है। जब पत्नी के मोबाइल पर बात की तो उन्होंने कहा कि एक साल के बाद लौटूंगी।
युवक के दो छोटे–छोटे बच्चे हैं, जिसके लालन–पालन में अब कठिनाई आ रही है। इस संबंध में लखीराम बास्की ने बोरियो थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया कि मोती मुर्मू गांव के भोले–भाले और मासूम महिलाओं को बहला फुसलाकर और अच्छा काम दिलाने का झांसा देकर जालंधर ले जाने का काम करता है।
उसने अपनी पत्नी के साथ किसी अप्रिय घटना होने की संभावना जताते हुए अपनी पत्नी की सकुशल वापसी और मोती मुर्मू पर कार्रवाई की मांग थाना प्रभारी से की है। इधर स्थानीय निवासियों का कहना है कि पहले से ही दोनों का प्रेम प्रसंग चल रहा था,
इसीलिए युवती उस युवक से साथ स्वेच्छा से गई है। उधर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है, लखीराम द्वारा आवेदन दिया गया है, जांच चल रही है। जांच के बाद ही पता चलेगा की मामला प्रेम प्रसंग का है या कुछ और।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "मामला प्रेम प्रसंग का या कुछ और, युवती को बहला – फुसलाकर जालंधर ले गया युवक"
Post a Comment