"झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के 30 दिन पूरे, सीएम सोरेन ने किया ट्वीट
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने "मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के एक महीना पूरे होने के उपलक्ष्य में सोशल साइट्स पर राज्य वासियों को संदेश दिया है। उन्होंने लिखा है कि :
मेरे साथी झारखंडियों, आज झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को शुरू हुए 30 दिन हो गए, और इस 1 माह में हमने रिकॉर्ड :
45 लाख से अधिक बहनों के खातों में सम्मान राशि की पहली किश्त पहुँचा चुके हैं। जिन बहनों के आवेदन में कुछ त्रुटियाँ हैं, उन्हें भी सरकार आपके द्वार में कैम्प के माध्यम से दूर किया जा रहा है। 48 लाख के आवेदन लक्ष्य को हमने मात्र 3 सप्ताह में पूरा कर लिया था।
इस योजना में आवेदन बहनें 21 वर्ष लगते ही कभी भी कर सकती हैं। एक बार इस योजना से जुड़ जाने के बाद 50 वर्ष तक आपको बिना रुके सम्मान राशि मिलती रहेगी। 50 वर्ष पूरे होते बहनें स्वतः हमारी सरकार की क्रांतिकारी सर्वजन पेंशन योजना से जुड़ जायेंगी,
और यह पेंशन योजना आपके साथ आजीवन रहेगा। शायद इन्ही सब से हताश हो कर विपक्ष - बहनों के इन लाभप्रद योजनाओं को लटकाने/रद्द करवाने के अपने कुंठित प्रयासों में लग गया है पर उन्हें इसमें कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to ""झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के 30 दिन पूरे, सीएम सोरेन ने किया ट्वीट"
Post a Comment