दिल्ली की नई सीएम आतिशी के ऐलान पर बोलीं आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल


 

दिल्ली की नई सीएम आतिशी के ऐलान पर बोलीं आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल

आतिशी को मंगलवार को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा के बाद आप से राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का रिएक्शन सामने आया है। जिसमें स्वाति मालीवाल ने आतिशी पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। 


भगवान दिल्ली की रक्षा करें।

स्वाति मालीवाल ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है, जिनके परिवार ने आतंकवादी अफ़ज़ल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी।

उनके माता–पिता ने आतंकी अफ़ज़ल गुरु को बचाने के लिए राष्ट्रपति को दया याचिकाऐं लिखी। उनके हिसाब से अफ़ज़ल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ़ Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है।

भगवान दिल्ली की रक्षा करे। आपको बता दें कि अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद से दिल्ली में लगातार सियासी हलचल मची हुई है। रविवार को अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि वो दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। विधायक दल की बैठक में आतिशी को आगामी विधानसभा चुनाव तक दिल्ली की मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया है।

साहिबगंज से संजय कुमार धीरज

0 Response to "दिल्ली की नई सीएम आतिशी के ऐलान पर बोलीं आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल"

Post a Comment

साहिबगंज न्यूज़ की खबरें पढ़ने के लिए धन्यवाद, कृप्या निचे अनुभव साझा करें.

Iklan Atas Artikel

Iklan Tengah Artikel 2

Iklan Bawah Artikel