स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ, भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया श्रमदान
साहिबगंज : पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल साहिबगंज, नगर परिषद साहिबगंज एवं नमामि गंगे के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को पोखरिया स्थित टाउन हॉल में 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजमहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक अनंत कुमार ओझा मुख्य रूप से उपस्थित थे। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत श्रमदान, वृक्षारोपण एवं स्वच्छता शपथ कार्यक्रम एवं लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के पौधों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रबल गर्ग, नगर परिषद प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह, सिटी मैनेजर वीरेश कुमार, यूआईडी परियोजना पदाधिकारी संदीप कुमार, सभी कनीय अभियंता एवं अन्य सभी कर्मियों ने भाग लिया।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "स्वच्छता अभियान का हुआ शुभारंभ, भाजपा विधायक अनंत कुमार ओझा ने किया श्रमदान"
Post a Comment