ईडी की दो सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, बच्चू यादव से जुड़े केस...
ईडी की दो सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, बच्चू यादव से जुड़े केस को पीएमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करेगी ईडी
साहिबगंज : मनी लांड्रिंग मामले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की दो सदस्यीय टीम सड़क मार्ग से बुधवार को साहिबगंज पहुंची। टीम में अधिवक्ता कुमार भी शामिल थे। ईडी की टीम पहले दिन वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची फिर साहिबगंज व्यवहार न्यायालय गई।
जहां एडीजे–3 के कार्यालय में दस्तावेजी पड़ताल के बाद कुछ न्यायिक प्रक्रिया से जुड़े कार्यों को पूरा किया। बताया जा रहा है कि ईडी पत्थर व्यवसाई बच्चू यादव से जुड़े केस को पीएमएलए कोर्ट में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में जुटी है।
काम खत्म होने के बाद बाद ईडी की टीम वापस वन विभाग के गेस्ट हाउस पहुंची। बताया जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया में कुछ दिनों का समय लग सकता है। तब तक ईडी की टीम साहिबगंज में ही रुकेगी। ज्ञात रहे कि इस मामले में सितंबर 2023 को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बच्चू यादव को रिहा किया गया था।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "ईडी की दो सदस्यीय टीम पहुंची साहिबगंज, बच्चू यादव से जुड़े केस..."
Post a Comment