कम खाएं मगर सभी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें: भूलन दूबे
साहिबगंज : वेटरंस इंडिया के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह वरिष्ठ समाजसेवी भूलन दूबे ने शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षा एवम शिक्षक हितार्थ उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर मध्य विद्यालय दुबौली तथा शाहाबाद फौजदारी स्थित कोचिंग संस्थान के प्रांगण में अंग वस्त्र प्रदान कर शिक्षकों का हौसला अफजाई किया।
उन्होंने अपने संबोधन में शिक्षा को जीवन का सार बताते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा धन है, जिसे न कोई चुरा सकता है और न ही कोई छीन सकता है। इसीलिए सभी को अनवरत रूप से शिक्षा ग्रहण करना चाहिए। शिक्षा के बगैर जीवन निर्मूल है।
उन्होंने कहा कि कम खाएं मगर सभी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें। मौके पर गोलू दूबे, संजय मिश्रा भिखारी दूबे, मनोज उपाध्याय सहित दोनों ही शिक्षण संस्थान के बच्चे और शिक्षक – शिक्षिकाएं मौजूद थे।
साहिबगंज से संजय कुमार धीरज
0 Response to "कम खाएं मगर सभी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करें: भूलन दूबे"
Post a Comment